हरिहरपुर ओपी प्रभारी ने मध्य विध्यालय हरिहरपुर में सड़क सुरक्छा एवम लिंग आधारित हिंसा को लेकर बच्चों को किया जागरूक
साकेत मिश्र
गढ़वा/कांडी: प्रखंड छेत्र अंतर्गत हरिहरपुर ओपी प्रभारी ने मध्य विध्यालय हरिहरपुर में सड़क सुरक्छा एवम लिंग आधारित हिंसा को लेकर बच्चों को किया जागरूक कांडी प्रखंड अन्तर्गत मध्य विध्यालय हरिहरपुर में शुक्रवार को ओपी प्रभारी कुन्दन सिंह ने बच्चों को सड़क सुरक्षा एवम लिंग आधारित हिंसा को लेकर जागरूक किया ओपी प्रभारी ने सावधानी पूर्वक गाड़ी चलाना,हेलमेट व शीट बेल्ट बांधना तथा समाज में फैले अंधविश्वास तथा भ्रष्टाचार पर खुल कर बच्चो से बात की उन्होंने कहा कि बेटा व बेटी में भेदभाव करना भ्रूण हत्या जैसे अपराध नहीं होना चाहिए आज के इस ईकिसवीं सदी में लड़कियां लड़कों से किसी भी मामले में कम नहीं हैं।