प्रथम श्रेणी से उत्तरीन होने वाले एक छात्र और एक छात्रा को पुरस्कृत किया गया kandi

 शंकर प्रताप देव उच्च विद्यालय हरिहरपुर में विद्यालय के भूमिदाता के पुण्य तिथि के उपलल्छ में 10 वीं बोर्ड परिक्छा में प्रथम श्रेणी से उत्तरीन  होने वाले एक छात्र और एक छात्रा को पुरस्कृत किया गया

साकेत मिश्र

गढ़वा/कांडी:प्रखंड छेत्र अंतर्गत शंकर प्रताप देव उच्च विद्यालय हरिहरपुर में शनिवार को विद्यालय के भूमिदाता के पुण्य तिथि के उपलल्छ में 10 वीं बोर्ड परिक्छा में प्रथम श्रेणी से उत्तरीन  होने वाले एक छात्र और एक छात्रा को पुरस्कृत किया गया यह पुण्य तिथि श्वरगीय बिक्रमा सिंह की याद में उनके पुत्र सुनील कुमार सिंह एवं उनकी मां अनुप्रात कुंवर के द्वारा विद्यालय परिसर में समारोह का अयोजन कर पुरस्कार वितरण किया गया मौके पर सुनील कुमार सिंह ने कहा कि मेरे श्वारगीय पिता एक शिक्षक थे तथा विध्यालय निर्माण में भूमि दान करने का कार्य किया था उनके याद में हर वर्ष उनके पुण्य तिथि पर विधालय में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को ग्यारह शौ रुपए का राशि प्रदान किया जाएगा जिसके तहत विद्यालय में टॉप करने वाली छात्रा महिमा कुमारी व छात्र सुनील कुमार पासवान को पुरस्कृत किया गया साथी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि इस पुरस्कार देने की परंपरा को विद्यालय में हर वर्ष जारी रहेगा इस विद्यालय में यह कार्यक्रम पहली बार है लेकिन अगर आप लोगों का सहयोग रहा तो इस कार्यकर्म को और अच्छे तरह से किया जाएगा वहीं स्कूल के प्राचार्य ने कहा कि पुरस्कार देने का मतलब है की बच्चों में और उत्साह बढ़े और बच्चे खूब मेहनत करके और तरक्की करें मौके पर उपस्थित मुखिया अनुज कुमार सिंह, डीडीसी प्रतिनिधि विकास कुमार सिंह, उमेश्वर सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापक आदित्य गुप्ता शिक्षक  रंजीत गुप्ता, ओंकार नाथ, श्री वत्स गर्ग सहित कई लोग मौजूद थे।



Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa