साकेत मिश्र
कांडी/गढवा:–हरिहरपुर हाई स्कूल के मैदान में पंचायत स्तरीय मुखमंत्री आमंत्रण बालक बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में हरिहरपुर की टिम को लेट से आने के कारण खरौँधा की टीम को वॉक ओवर दिया गया बताते चलें कि खेल का टाइम 10 बजे से निश्चित किया गया था। और खरौंधा की टीम अपनी पूरी तैयारी के साथ खेल के मैदान में उपस्थित हो चुकी थी।
वहीं प्रतिद्वंदी हरिहरपुर की टीम 11:30 मिनट तक ग्राउंड में नहीं उपस्थित होने के कारण खरौंधा की टीम को वॉक ओवर दिया गया। वहीं दूसरा मैच खुटहेरिया बनाम घटहुआ के बीच खेला गया
जिसमें 20 मिनट के मैच में दोनो टीम 1–1 गोल मार कर बराबरी पर रही,वहीं दोनो टीमों को दिए गए 5 मिनट के गोल्डन चांस के बाद भी दोनो टीमों में से किसी ने भी कोई मुकाम हासिल नहीं की जिसके बाद दोनो टीमों को ट्राई ब्रेक का सहारा लेते हुए खुठेरिया की टीम ने 4–1 से फाइनल में प्रवेश की प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 2 बजे दिन में फाइनल मुकाबला खुटहेरिया बनाम खरौंधा के बीच खेला जाएगा।