भाकपा जिला कमिटी की बैठक सम्पन्न jila

श्री बंशीधर नगर-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कमिटी की बैठक चेचरिया स्थित खलील खां के आवास पर खलील खां की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में जल,जंगल-जमीन,समाजिक सुरक्षा पेंशन,राशनकार्ड, आहर, पोखर व नदियों की बिगड़ती स्थिति पर विस्तार से चर्चा किया गया.बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व से प्रस्तावित आगामी 5 जनवरी से चलो गांव की ओर कार्यक्रम प्रारम्भ करने तथा आगामी 11 जनवरी को जिला मुख्यालय में आयोजित जन प्रदर्शन कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय लिया गया बैठक में रमना अंचल कमिटी को भंग करते हुये संगठन समिति का गठन किया गया.राजकुमार भुइयां को संगठन समिति का संयोजक,राजेन्द्र उरॉव,जब्बार बैठा,अयोध्या प्रसाद यादव व राजकुमार राम को कमिटी का सदस्य बनाया गया।बैठक में रामेश्वर प्रसाद अकेला को कार्यकारी जिला सचिव बनाया गया.बैठक में देवीदयाल मेहता,गणेश सिंह,रामनाथ उरॉव,जिला सचिव राजकुमार राम,विद्या पासवान,लल्लू राम,विजय राम,कृष्णा प्रसाद गुप्ता,मूर्ति कुँवर,इसहाक अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi