लातेहार: अवैध देशी शराब के विरूद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जावा महुआ व उपकरण नष्ट JAVA

लातेहार संवाददाता सोनू कुमार


लातेहार : एसपी अंजन अंजन के निर्देश पर अवैध देशी शराब के खिलाफ गारू पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में संचालित कई अवैध देशी शराब भट्टी को ध्वस्त कर दिया है।

इस कारवाई में पुलिस ने कई किलो महुआ जावा को एवं शराब बनाने वाली सामग्री को भी नष्ट करने की कारवाई की है। गारू पुलिस ने अवैध देशी महुआ शराब के खिलाफ धांगर टोला पंचायत के भुइयां टोली समेत कई अन्य गांवों में कारवाई की है। पुलिस ने आगे से शराब नही बनाने को लेकर सख्त हिदायत भी दी है।


इस संबंध में थाना प्रभारी राजीव भगत ने बताया कि महुआ शराब के सेवन से इस क्षेत्र के युवाओं का भविष्य अंधकार में चला जा रहा है। महुआ शराब के सेवन के कारण मारपीट झगड़े की बात रोजाना सामने आती है।समाज से इन तमाम चीजों को दूर करने के लिए महुआ शराब के बनाने और बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस हमेशा से प्रयासरत है और इसी के मद्देनजर ये कारवाई की गयी है।



उन्होंने कहा लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है जो लोग शराब के सेवन के आदि हो चुके हैं। उन्हें इससे बाहर निकलर बेहतर भविष्य का निर्माण करने की जरूरत है।


थाना प्रभारी राजीव भगत ने कहा कि अवैध देशी महुआ शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबार करने वाले कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।



Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa