अंचलाधिकारी का दूसरी बड़ी कारवायी, गिट्टी लदा हाइवा जप्त
विशुनपुरा
लडू गुप्ता की रिपोर्ट
अंचलाधिकारी निधि रजवार ने बीती रात्रि को बिना चलान गिट्टी लदे हाईवा को जप्त कर विशुनपुरा थाना को सुपुर्द किया.
उन्होंने बताया कि गिट्टी लदे हाईवा वंशीधर नगर की ओर जारही थी. जहाँ कमता गांव में चेकिंग अभियान के दौरान बिना चालान पाए जाने पर उक्त हाइवा संख्या CG30A 0104 को जप्त करते हुए थाना को सुपुर्द कर अग्रेतर कार्रवाई हेतु खनन को भेज दिया गया है.
अवैध उत्खनन के खिलाफ अंचलाधिकारी के द्वारा लगातार किए जा रहे करवाई से अवैध धंधे बाजो में हड़कंप है.
मालूम हो की अंचलाधिकारी द्वारा अवैध धंधे बाजो के प्रति यह दूसरी बड़ी कारवायी है. इन्होंने पिछले 13 नवम्बर को एक अवैध बालू लदा हाइवा को विशुनपुरा से पीछा करते हुए बंशीधर नगर पेट्रोल पंप के पास पकड़ा था. हाइवा द्वारा अंचलाधिकारी को कुचलने का भी प्रयास किया गया था. जिसमे बाल बाल बच गयीं थी. जिसपर कड़ी कारवायी की गयी थी.
लेकिन अब अवैध गिट्टी लदे हाइवा पर कारवायी से कारोबारियों में काफी हड़कम्प मचा हुआ है.