उपायुक्त ने बालू खनिज से संबंधित जिला सर्वे रिपोर्ट (DSR) तैयार करने का दिया निर्देश deoghar

देवघर संवाददाता शुभम सिंह की रिपोर्ट


उपायुक्त ने अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का दिया निर्देश....
================
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में अवैध खनन के रोकथाम और बालू खनिज संबंधी अंचलवार जिला सर्वे रिपोर्ट (DSR) तैयार करने से जुड़ी बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने जिले के सभी दस अंचलों से बालू खनन से जुड़े कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने वन प्रमंडल पदाधिकारी एवं खनन पदाधिकारी को बालू खनन संबंधी अंचलवार जिला सर्वे रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया।
इसके अलावे समीक्षा के दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने अपर समाहर्ता, वन प्रमंडल पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक जांच के उपरांत प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करने का निदेश दिया।
 
*इस दौरान उपरोक्त के अलावे* वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री राजकुमार साह, अपर समाहर्ता श्री चन्द्रभूषण प्रसाद सिंह, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार, सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी, सोशल मीडिया पब्लिसीटी ऑफिसर, के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
==================

Latest News

संघ के शताब्दी वर्ष व भारतीय संविधान के 75 वर्ष  पूरा होने पर संस्कार भारती भी करेगी कार्यक्रमों का आयोजन : नीरज श्रीधर 'स्वर्गीय Garhwa