रिपोर्ट ( बेलाल अंसारी धुरकी)
धुरकी आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत शुक्रवार को धुरकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से निकलकर प्रखंड मुख्यालय होते हुए शिवड़ी मोड़ तक पहुंची. इस दौरान डॉ दिनेश ने बताया कि सरकार की यह योजना उन गरीबों तक पहुंचाने का उद्देश्य है कि जो आयुष्मान भारत के तहत बीमारी में होने वाली इलाज के लिए मदद पहुंचायेगी. जिसका उपयोग सही समय पर करने को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. ताकि जो लोग आयुष्मान कार्ड का लाभ ले सकें. इसके लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी क्लस्टर के सभी सहिया साथी एवं बीटीटी को भी शुक्रवार को एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. इसके लिए हम लोग योजना तैयार किए हैं. ताकि हर गरीब परिवार के मरीज को इसका लाभ मिल सके. इस दौरान प्रशिक्षण में सभी सहिया साथी बीटीटी को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसकी जानकारी डॉक्टर दिनेश ने रैली के दौरान दी रैली मे अकाउंटेंट मृगेंद्र कुमार सिंह, मलेरिया सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार ठाकुर,के अलवा सभी स्वास्थ्य कर्मी एवं सहिया साथी उपस्थित थीं