बेलाल अंसारी / धुरकी
धुरकी प्रखंड क्षेत्र के अंबाखोरया पंचायत सचिवालय स्थित खेलकूद परिसर मे रविवार को नेहरू युवा केंद्र के तात्वावधान मे दो दिवसीय विलेज क्लस्टर लेवल खेलकूद प्रतियोगिता का समापन जिप सदस्य सुनीता कुमारी प्रमुख शांती देवी झामुमो नेता इसराईल खान बीडीसी कृष्ण कुमार सिंह ने सामुहिक रूप सभी विजेता उपविजेता टीम के खिलाड़ियों के बीच सील्ड व मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया है. इस संबंध मे नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक वशीम ने जानकारी देते हुए बताया की नेहरू युवा केंद्र देशभर मे राष्ट्रहित समाजहित के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन करने के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराता है.
वसीम ने बताया की अंबाखोरया मे दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन थाना प्रभारी सदानंद कुमार के द्वारा किया गया था, इसमे सौ मीटर की दौड़ मे लड़के और लड़कियों ने भाग लिया वहीं कब्बडी प्रतियोगिता मे धुरकी और खाला गांव के टीम बीच खेल का प्रदर्शन किया गया जिसमे धुरकी की टीम ने खाला की टीम को पराजित कर विजेता बना, वहीं फुटबॉल प्रतियोगिता मे पहले दिन केतमा और परासपानी कला के बीच खेला गया जिसमे केतमा की टीम दो शून्य से जीत दर्ज किया वही इसके अलावा अंबाखोरया व विशुनिया के बीच खेला गया जिसमे विसूनिया की टीम ने जीत दर्ज कर फाइनल मे प्रवेश कर विजेता बनी. इस दौरान मुखिया प्रतिनिधी हरिलाल सिंह, अनिरुद्ध गुप्ता, अख्तर अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.