धुरकी प्रखंड मुख्यालय के करीब सात किलो मीटर दूर स्थित दक्षिण दिसा की ओर झारखंड और छत्तीसगढ़ के सीमा पर अवस्थित सुखलदरी जल प्रपात में नए वर्ष में पिकनिक मनाने पर्यटक पहुंचते है जहां पिकनिक मनाने के साथ साथ शुद्ध पर्यावरण तथा मनोरम दृश्य देखने को मिलता है, यह स्थल पर चार राज्यों तक का पर्यटक पहुंच कर पिकनिक के साथ साथ मनोरम दृश्य देखते है तथा सेल्फी तस्वीर लेकर भरपूर आनंद उठाते है विदित हो की सुखलदरी जल प्रपात में करीब 100 फिट ऊपर से नीचे स्थित झरना गिरती है तब वहा का दृश्य देखते ही बनता है सुखलदरी जल प्रपात के पास आस पास काफी क्षेत्र में फैले पत्थर और नदी के रेत को देखते ही पर्यटकों का पिकनिक मनाने के लिए काफी उपयुक्त लगता है नदी के किनारे पत्थर और बालू की रेत से तथा चारो ओर से घिरे पर्यावरण से खूबसूरती बढ़ा देती है सुखलदरी जलप्रपात की सबसे बड़ी खासियत यह है कि करीब 100 फीट ऊपर से झरना की पानी जब नीचे गिरती है तो बिल्कुल सफेद फुहेरा झाझ बनकर ऊपर उड़ती है यहां पिकनिक मनाने के लिए पर्यटक दिसंबर माह से ही आना जाना प्रारंभ हो जाती है हालाकि सैलानियों सालो भर सुखलदरी जल प्रपात मनोरम स्थल पर आनंद लेने पहुंचते है सुखलदरी जल प्रपात में मकर संक्रांति के अवसर पर मेला का भी आयोजन किया जाता है जहां हजारों हजार की संख्या में भीड़ उमड़ती है
*एक और ही पिकनिक स्थल होगा तैयार*
धुरकी प्रखंड मुख्यालय से करीब बीस किलो मीटर उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला की अमवार एक और निर्माणधीन कनहर डैम परियोजना तैयार हो रही है जो की पिकनिक का स्पॉट जगह विकसित हो जायेगा दो से तीन साल के अंदर तक पूर्ण रूप से डैम तैयार हो जाएगा एक मनोरम दृश्य का प्रतीक वहा भी देखने को मिलेगा