नववर्ष के आगमन पर बाबा मंदिर में संभावित भीड़ को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश deoghar

ईसाई नववर्ष के आगमन पर बाबा मंदिर में संभावित भीड़ को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

देवघर संवाददाता शुभम सिंह की रिपोर्ट

आज दिनांक-31.12.2022 को उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री ने नववर्ष के अवसर पर बाबा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा व सुलभ जलार्पण हेतु बनाए गए सम्पूर्ण रूट लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने पैदल भ्रमण कर श्रद्धालुओं की सुविधा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा व्यवथा को लेकर सरकार भवन मोड , बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, चिल्ड्रेन पार्क, क्यू कॉम्प्लेक्स, फुट ओवरब्रिज व बाबा मंदिर प्रांगण का निरीक्षण कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को लेकर बी.एड कॉलेज के समीप अतिक्रमण, आरके मिशन के समीप मेधा डेयरी प्वाइंट को हटाने का निर्देश संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया। साथ ही आसपास के इलाकों में अतिक्रमण, नालों और सड़को की साफ सफाई को दुरुस्त रखने का निर्देश नगर निगम के वरीय अधिकारियों को दिया। बाबा मंदिर में जलार्पण करने आए श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु क्यू कॉम्प्लेक्स में स्पाइरल, शुद्ध पेयजल एवं स्वच्छ शौचालय व साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने प्रतिनियुक्त सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धालुओं की सहायता व व्यवहार को शालीन बनाए रखने की बात कही। आगे उपायुक्त ने फुट ओवर ब्रिज के समीप बिजली की तारों को व्यवस्थित करने का निर्देश संबंनववर्ष के आगमन पर बाबा मंदिर में संभावित भीड़ को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश
धित विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने चिल्ड्रेन पार्क एवं शिवरामझा चौक के बीच आगामी शिवरात्रि पूजा के लिए होल्डिंग प्वाइंट बनाने के निर्देश दिए। साथ ही  उन्होंने मानसरोवर तलब को जलकुंभी मुक्त करने और इंटीग्रेटेड मेला कंट्रोल रूम के परिसर को बाउंड्री वॉल कराने की बात कही। आगे उपायुक्त ने क्यू कॉम्प्लेक्स और मानसरोवर के बीच साफ-सफाई के अलावा उपयोग विहीन जेनरेटोरो को हटाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। वही विद्युत विभाग को अव्यवस्थित तारों को न हटाए जाने के कारण स्पस्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही बाबा मंदिर तथा फुट ओवर ब्रिज के तारों का व्यवस्थिकरण एवं सौंदर्यीकरण का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। इसके अलावा नव वर्ष के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए शीघ्र दर्शनम काउंटर पर रोजगार सेवकों की प्रतिनियुक्ति का निर्देश उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को दिया।
*इस दौरान उपरोक्त के अलावे* उप विकास आयुक्त डॉ ताराचंद, बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री दिपांकर चौधरी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल देवघर, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री पवन कुमार, मंदिर थाना प्रभारी, नगर निगम के सिटी मैनेजर श्री सतीष दास, सुधांशु रंजन, एसएमपीओ एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi