देवघर से शुभम सिंह की रिपोर्ट
उपायुक्त ने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के सफल संचालन को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश....
*■ उपायुक्त ने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के सफल संचालन को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश....*
==================
*■ मुख्यमंत्री पशुधन योजना से शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को करें लाभान्वित- उपायुक्त....*
==================
*■ 29 दिसम्बर से पहले डीबीटी के माध्यम से लाभान्वित होने वाले सभी योग्य लाभुकों से जुड़े मामलों का करें निष्पादनः-उपायुक्त....*
==================
*■ कार्य में कोताही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर होगी कड़ी कार्रवाई:- उपायुक्त....*
==================
आज दिनांक 17.12.2022 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने जिला व प्रखण्ड स्तर पर चल रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को 29 दिसम्बर से पहले कार्यों को पूर्ण करने का निदेश दिया। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार के निदेशानुसार कृषि व पशुपालन से जुड़ी विभिन्न योजनाओं को शत प्रतिशत धरातल पर उतारने का निदेश दिया, ताकि योग्य लाभुकों को योजना से लाभान्वित किया जा सके। आगे उन्हेांने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए उनका ससमय निष्पादन करें। साथ ही ऐसे लोग जो आवेदन का प्रारूप सही-सही नहीं दे पा रहे हैं तो उनका आवेदन भरने एवं जरूरी कागज बनाने में हर संभव सहयोग करें। इसके अलावे उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मुख्यमंत्री सुखाड़ योजना एवं सावित्री बाई फूले किशोरी योजना के लाभुकों को डीबीटी के माध्यम से 29 दिसम्बर को राशि उपलब्ध करानी है। ऐसे में जिला व प्रखण्ड स्तर के संबंधित अधिकारियों को निदेशित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि इन योजनाओं को लेकर मिले सभी आवेदनों के सत्यापन का कार्य ससमय पूर्ण करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत करायें। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत आए हुए सभी आवेदनों का वेरीफिकेशन करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत करायें, ताकि ससमय योग्य लाभुकों को योजना के लाभ से लाभान्वित किया जा सके।
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने संबंधित अधिकारियों के साथ सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी योग्य लाभुको को योजना से जोड़े, ताकि युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके। आगे उन्होंने सभी प्रखंडो के अंचलाधिकारियों को निर्देशित किया कि योजना के लाभ देने में लाभुकों को प्रमाण-पत्र लेने में किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े इसका विशेष रूप से ध्यान रखें। साथ ही उपायुक्त ने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना को लेकर किए जाने विभिन्न कार्यों समीक्षा करते हुए संबंधित जिला व प्रखंड स्तर के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अलावे उपायुक्त ने मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत सत्यापन के चल रहे कार्य को 23 तारीख तक पूर्ण करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराने का निर्देश दिया। आगे उपायुक्त ने संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर किए जाने वाले कार्यों से उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने कार्य में कोताही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश वरीय अधिकारियों को दिया।
इस दौरान उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त डॉ ताराचंद, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
==================