श्री बंशीधर नगर-प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्रवण राम ने सभी सीएसपी संचालकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया बैठक में बीडीओ ने सभी सीएसपी संचालकों को अपने निर्धारित आवंटित स्थल पर ही केन्द्र का संचालन करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि पेंशनधारियों का पेंशन राशि निकासी के उपरांत उन्हें पूरी राशि देंगे,क्योंकि प्रायः यह शिकायत मिल रही थी कि सीएसपी संचालकों द्वारा गलत तरीके से कुछ राशि की कटौती कर ली जाती है उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूरों का मजदूरी भुगतान से पूर्व खाता व आधार संख्या मिलाते हुए उनका पहचान कर लेना अनिवार्य है।यदि उक्त निर्देशो की अवहेलना करते हुये किसी भी सीएसपी संचालक के विरुद्ध शिकायत प्राप्त हुआ तो उसका कोड निरस्त करने के लिये अनुशंसा कर दिया जायेगा तथा प्राथमिकी भी दर्ज कराई जायेगी बैठक में सीएसपी संचालक मकबूल अहमद,मिथलेश कुमार ठाकुर,ललन कुमार पटेल,सुनील कुमार कुशवाहा सहित अन्य उपस्थित थे।