नप अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर नगर पंचायत की समस्याओं से अवगत कराया cm

श्री बंशीधर नगर-नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर नगर पंचायत की समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुये समस्याओं का निदान शीघ्र कराने की मांग किया है.मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में कहा गया है कि नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न वार्डो में विकास की योजनाएं स्वीकृति के बाद भी धरातल पर नही उतर पा रहा है.नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत 17 वार्ड है.जिसमे सोलरयुक्त लाइट,सुरक्षा के दृष्टिकोण से चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा, ट्रॉमा सेंटर को सुचारू रूप से संचालित कराना,बस स्टैंड निर्माण कराना, शुद्ध पेयजल के लिए वाटर टंकी का निर्माण, पर्यटन के दृष्टिकोण से बाबा बंशीधर मंदिर प्रांगण में आधुनिक सुविधा से लैस अतिथि भवन का निर्माण,नगर पंचायत कार्यालय भवन का निर्माण, राजा पहाड़ी शिव मंदिर परिसर में पार्क का निर्माण,बभनी खांड डैम का सुंदरीकरण, सभी वार्डो में वार्ड विकास केंद्र भवन का निर्माण, सब्जी मार्केट को सुपर मार्केट बनाने,नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य श्मशान घाट पर इलेक्ट्रिक शवदाह गृह बनाने जैसे कई कार्य लंबित है.उक्त कार्यो को पूर्ण कराने के लिये आपके विशेष सहयोग की आवश्यकता है.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa