ग्रामीणों की एक नई सौगात, खुटिया में खुल रहा है केनरा बैंक के ब्रांच, ग्राहकों को मिलेगी सुविधा Canra Bank

धुरकी प्रखंड अंतर्गत खुटिया  पंचायत के चौराहा स्थित बाजार में इकराम खान के मकान में केनरा बैंक के ब्रांच खुल रहा है अब ग्राहकों को मिलेगी  बड़ी सुविधा मकान मालिक इकराम खान ने बताया की हमारे मकान में केनरा बैंक के ब्रांच  खुल रहा है जिसका उद्घाटन समारोह सोमवार को किया जाएगा 

उन्होंने बताया कि खुटिया चौराहा पर  बैंक खुलने से ग्रामीणों की बड़ी सुविधा होगी ग्राहकों की 10 किलोमीटर बैंक काम के लिए धुरकी जाना पड़ता था और पूरे दिन बीत जाने के बावजूद भी काम नहीं हो पाता था जिसके कारण अब ग्राहकों की केनरा बैंक खुलने से एक बहुत बड़ी राहत पहुंचेगी तथा लेन देन खाता खुलना होगा आसान..

धुरकी से बेलाल अंसारी की रिपोर्ट 


Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa