प्रखंड संसाधन केन्द्र बीआरपी सीआरपी बैठक सम्पन्न bro crp

श्री बंशीधर नगर-प्रखंड संसाधन केन्द्र अधौरा में  शनिवार को बीआरपी,सीआरपी की बैठक प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी तहमीना परवीन  की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.बैठक में बीपीओ तहमीना परवीन ने विभागीय कार्यो की समीक्षा किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया.बैठक में उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों को  कहा कि जिन छात्र-छात्राओं का बैंक में खाता नहीं है या बैंक में कितने फार्म जमा किये गये है उसकी लिखित सूचना बीआरसी के कम्प्यूटर ऑपरेटर मुकेश कुमार को देंगे. विभागीय निर्देशानुसार सभी छात्र छात्राओं का खाता खोलवाना है, इसे जल्द पूरा करें.उन्होंने कहा  कि विद्यालय में सभी शिक्षक को पाठ योजना बनाकर छात्र-छात्राओं को शिक्षण कार्य कराने का निर्देश प्राप्त है इसे लागू करें.उन्होंने कहा कि विद्यालय विकास की राशि से रंग रोगन 15 नवंबर तक कराने का निर्देश प्राप्त था, लेकिन जो विद्यालय रंग रोगन नहीं किये हैं वे रंग - रोगन का कार्य शीघ्र पूरा करें.विद्यालय में वर्ग 1से8 तक के सभी छात्र-छात्राओं के किट की राशि भेजी गई है, क्रय समिति का गठन करते हुये छात्र छात्राओं किट उपलब्ध कराने, विद्यालय विकास 2022 -23 के ऑनलाइन गूगल सीट के माध्यम से भरने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा सभी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति  ई - विद्या वाहिनी में बनावें. उन्होंने सभी शिक्षकों को ई विद्या वाहिनी में बायोमैट्रिक उपस्थिति बनाने का निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि दिसम्बर माह से 9 बजे पूर्वाहन से पहले बायोमेट्रिक उपस्थिति बनाना सुनिश्चित करें अन्यथा विभाग कार्रवाई के लिए बाध्य होगी. उन्होंने सावित्री बाई फूले किशोरी समवृद्धि योजना के तहत प्राप्त आवेदन की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि यदि  किसी कारण से आवेदन भरने से  छात्रा बंचित रह गई हैं तो  हर हाल  में आवेदन भरकर आगनबाड़ी कार्यालय में जमा करावें.बैठक में बीआरपी श्रीकांत चौबे, प्रकाश कुमार सिंह सीआरपी संजय कुमार सिंह, प्रशांत कुमार देव,अजय कुमार शोभा पांडेय, शक्तिदास सिन्हा,  कंप्यूटर ऑपरेटर मुकेश कुमार,रोहित कुमार रिसोर्स शिक्षक शशिकांत पाल उपस्थित थे.

Latest News

ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के ठिकानों पर हमला सराहनीय व वंदनीय : प्रिन्स Kandi