ट्रैक्टर और बाइक में हुआ आमने-सामने की टक्कर बाइक चालक गंभीर रूप से हुआ घायल, bike

टिकुलिया पत्थर में ट्रैक्टर और बाइक में हुआ आमने-सामने की टक्कर बाइक चालक गंभीर रूप से हुआ घायल,

लातेहार/बरवाडीह संवाददाता सोनू कुमार

लातेहार: बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत बेतला और केड़ के बीच टिकुलिया पत्थर के पास जोरदार वाहन दुर्घटना हुई,जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, बताया जा रहा है कि छेचानी औरंगा नदी से ट्रेक्टर बालू लेकर लौट रही थी,और ट्रैक्टर छिपादोहर का बताया जा रहा है, घायल व्यक्ति का नाम तारकेश्वर मेहता है, जो लेस्लीगंज का बताया जा रहा है,दूसरे व्यक्ति को हल्का-फुल्का चोट है,
एक्सीडेंट होने के तुरंत बाद मनिका विधायक श्री रामचंद्र सिंह जी के द्वारा घायल व्यक्ति को उठवा कर एक्साइज डिपार्टमेंट की गाड़ी से उप स्वास्थ्य केंद्र बरवाडीह भेजा गया है,घटनास्थल को पुष्टि करते हुए बारवाड़ीह थाना के थाना प्रभारी श्रीनिवास कुमार और छिपादोहर के थाना के थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, द्वारा घटना को जांच पड़ताल की जा रही है,

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi