श्री बंशीधर नगर :-- शहर में इन दिनों चोरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। चोर आए दिन किसी न किसी के घर व वाहन पर हाथ साफ करते जा रहे हैं। बुधवार की बीती रात थाना क्षेत्र में जंगीपुर भारत पैट्रोलियम स्थित सेंट्रल बैंक के सामने घर के बाहर खड़ा स्प्लेंडर प्रो बाइक अज्ञात चोरों ने चोरी कर फरार हो गए। चोरी का पता तब चला जब लोग अपने घर के बाहर दरवाजे पर खड़े मोटरसाइकिल को गायब देखा। इसके बाद लोगों ने काफी खोज बीन करने लगे लेकिन कोई अता पता नहीं चला।
इसके बाद पीड़ित बुद्धदेव राम ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई।पीड़ित बुद्धदेव राम ने बताया कि पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र का निवासी हूं। वे लोग फिलहाल बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के जंगीपुर स्थित सेंट्रल बैंक के सामने किराए के मकान पर रहते हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात्रि में स्प्लेंडर प्रो बाइक नंबर JH 03H 5674 एचपी पेट्रोल पंप के बगल में मकान के बाहर खड़ा कर बाइक का हैंडल लॉक कर अपने किराए के मकान में सोने चले गए।
बुधवार कि सुबह में उठकर देखा तो स्प्लेंडर प्रो बाइक दरवाजे पर से गायब है। काफी खोजबीन के बाद कहीं अता पता नहीं चला। उन्होंने स्थानीय थाने में आवेदन देकर गायक मोटरसाइकिल की खोजबीन करने एवं घटना में संलिप्त चोरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।