विशुनपुरा
अंचलाधिकारी निधि रजवार के निर्देश पर विशुनपुरा पुलिस ने जतपुरा पुल के समीप बाकी नदी से अवैध बालू लदा एक ट्रेक्टर को जब्त कर थाना लाया है.
थाना प्रभारी बुद्धराम सामद ने बताया कि जतपुरा बाकी नदी में अवैध बालू उठाव को लेकर सूचना मिली थी. जिसपर कारवायी करते हुए एक ट्रेक्टर चेचिस नम्बर MBNABAEXKMRF07260 को जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि ट्रेक्टर पर थाना कांड संख्या 63/22 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है.