लातेहार: डुरंगी खुर्द आंगनबाड़ी केंद्र में पिछले एक साल से सेविका का पद रिक्त, नौनिहालों को हो रही परेशानी
लातेहार संवाददाता सोनू कुमार
लातेहार : सदर प्रखंड के परसही पंचायत अंतर्गत डुरंगी खुर्द आंगनबाड़ी केंद्र में विगत 1 साल से सेविका का पद रिक्त है। जिस कारण आंगनबाड़ी में आने वाले नौनिहालों को आवश्यक लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पद रहा है।
हालांकि बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा तीन बार चयन की तिथि निर्धारित की जा चुकी है, लेकिन तिथि से पूर्व भी चयन अपर्याप्त कारणों से स्थगित किया जा रहा है। आखिर ऐसा किसके इशारे पर किया जा रहा है?
आंगनबाड़ी केंद्र डुरंगी खुर्द परसही पंचायत के वार्ड 9 एवं 10 में स्थित है, यहां के पूर्व जनप्रतिनिधि श्याम नारायण दुबे की उपस्थिति में चुनाव हुई थी। जिसे रद्द कर पुन: दो तिथियों का निर्धारण किया गया। लेकिन अब तक सेविका चयन नहीं हो सका।
वर्तमान में वार्ड सदस्य क्रमशः मीना देवी एवं कबूतरी देवी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने पढ़े-लिखे सुयोग्य शिक्षित महिला का चयन कर केंद्र चलाने की मांग की है।