भाजपा नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 99 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया bjp

 श्री बंशीधर नगर-पूर्वमंत्री सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामचन्द्र केसरी के चेचरिया स्थित आवासीय कार्यालय में रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 99 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया.जयंती समारोह का शुभारंभ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया.जयंती समारोह को संबोधित करते हुये पूर्वमंत्री सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रामचन्द्र केसरी ने कहा कि भारत रत्न से सुशोभित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी  लोकतांत्रिक व मानवतावादी मूल्यों के प्रतिमूर्ति थे।उनमें राष्ट्र प्रथम का जज्बा कूट कूटकर भरा हुआ था।वे अपने त्याग,तप,दृढ़संकल्पित होकर देश व गरीब कल्याण को ध्यान में रखकर भारत मे सुशासन देखना चाहते थे.

उन्होंने कहा कि उनकी लोकप्रियता के कारण देश की सवा सौ करोड़ जनता उन्हें माथे का उज्ज्वल तिलक मानती थी.उनके विचारों को सुनने के लिये सभा मे पक्ष हो या विपक्ष हो लाखों लोग जमा होते थे।श्री केसरी ने कहा कि आज नरेन्द्र भाई मोदी भारत के प्रधानमंत्री बनकर उनके अधूरे कार्यो को पूर्णरूप देने में रात दिन लगे हैं। इसके बाद उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री के मन की बात सुना. समारोह में भाजपा मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्क,अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण राम,ओमप्रकाश गुप्ता, सुजीत कुमार अग्रवाल, सोबराती खां, इस्माइल अंसारी,सलीम अंसारी,मुन्ना गुप्ता,अरुण कुमार,प्रकाशचंद्र सेठी सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।



Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa