केतार थाना क्षेत्र के पंचायत केतार के पालनगर मे अवैध महुआ और शराब निर्माण की बिक्री पर रोक लगाने को लेकर केतार पुलिस काफी सख्ती बरत रही है। मंगलवार की शाम थाना प्रभारी संतोष कुमार रवि के नेतृत्व में पुलिस ने थाना क्षेत्र के पालनगर मे गांव में छापेमारी अभियान चलाकर जावा महुआ और शराब बनाने का उपकरण बरामद कर नष्ट कर दिया है। जबकि शराब बनाने और बिक्री करने वाले पुलिस के आने की भनक मिलते ही भागने में सफल रहे।
थाना प्रभारी संतोष कुमार रवि ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पालनगर में अवैध महुआ के शराब निर्माण कर बिक्री किया जाता है। सत्यापन के लिए छापेमारी अभियान चलाई गई। जहां शराब बनाने की उपकरण और जावा महुआ बरामद हुआ। वही थाना प्रभारी संतोष कुमार रवी ने शराब बनाने वाले लोगों को चेतावनी देकर कहा कि अवैध शराब निर्माण कार्य छोड़कर कोई दूसरा अन्य कार्य करें, अन्यथा अवैध कारोबार में सम्मिलित लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई होगी। उन पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
गौरतलब है कि केतार क्षेत्र के विभिन्न गांव में अवैध महुआ शराब कारोबार बड़े पैमाने पर संचालित किया जा रहा है। अक्सर गांव में शाम के वक्त शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है।