देवघर संवाददात शुभम सिंह की रिपोर्ट
विशेष कैम्प में नया राशन कार्ड हेतु 682 आवेदन एवं आयुष्मान कार्ड हेतु 101 आवेदन प्राप्त हुए
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार गुरुवार को बाबा मंदिर के आसपास रह रहे जरूरतमंद एवं सुयोग्य लाभुकों हेतु नया राशन कार्ड एवं आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का विशेष कैम्प पाठक धर्मशाला में आयोजित किया गया है, जिसके तहत आयुष्मान कार्ड एवं नया राशन कार्ड के लाभ से लाभान्वित किया जाना है। साथ ही पूर्वाह्न 10ः00 बजे से संध्या 5ः00 बजे तक अधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है, ताकि आने वाले लोगों को किसी प्रकार की समस्या न करना पड़े।
इसके अलावे आगामी 24 दिसम्बर (शनिवार) को दुबारा बाबा मंदिर के आसपास रह रहे जरूरतमंद एवं सुयोग्य लाभुकों हेतु नया राशन कार्ड एवं आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का विशेष कैम्प पाठक धर्मशाला में आयोजित किया जायेगा। साथ ही आज के विशेष कैम्प में नया राशन कार्ड हेतु 682 आवेदन प्राप्त किए गए, जिसके पाश्चत आवेदनों की जांच करते हुए सुयोग्य लाभुकों योजना के लाभ से लाभान्वित किया जाएगा। वही आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना हेतु 101 लोगों का आवेदन प्राप्त किया गया, जिनमे 91 लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाया गया और 10 लोगों का आवेदन नियमानुसार ना होने की वजह से रिजेक्ट किया गया।