लातेहार : आपकी योजना, आपकी सरकार कार्यक्रम में 58,298 मामलों का निष्पादन
लातेहार संवाददाता सोनू कुमार
Latehar : झारखंड सरकार के 3 साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में लातेहार जिले में अक्टूब नवंबर में “ आपकी
योजना- आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम
का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में जिले के सभी नौ प्रखंडों के सभी पंचायत सचिवालयों में शिविर
लगा कर लोगों की शिकायते प्राप्त की गयी थी. शिविर में राशन कार्ड व जन वितरण प्रणाली, धान क्रय से संबंधित
कुल 61,516 आवेदन आये थे. इस दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी बंधन लांग ने बताया कि इनमे से 58,298
मामलों का निष्पादन कर दिया गया है. जबकि 235 आवेदनों को रद्द कर दिया गया और 1,280 आवेदन
प्रक्रिया में है. इन मामलों का हुआ निष्पादन
• इस दौरान राशन कार्ड में नाम जोड़ने व हटाने के 31,802 मामले आये. इनमें 30,190 मामलों का निष्पादन कर दिया गया.
किसानों के निबंधन व धान क्रय से संबंधित 201
मामलों में 197 मामलों का निष्पादन किया गया.
• राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए 405 मामले आए, जिनमे 257 राशन कार्ड को आधार
कार्ड से लिंक किया गया
■ न्यू ग्नीन कार्ड के 332 में से 328 का निष्पादन किया गया.
■ नया राशन कार्ड के 1488 मामलों में से 1257 का निष्पादन किया गया.
■ पुराना राशन कार्ड सरेंडर के 67 में से 67 का निष्पादन किया गया.
• राशन कार्ड अपडेट के 52 में से 47 का निष्पादन किया गया.
■ जन वितरण प्रणाली के दुकानदार के 19 में से 17 का निष्पादन किया गया.
• सोना सोबरन धोती, साड़ी व लूंगी योजना के लिए आये 25,861 मामलों में से 24,668 मामलों का निष्पादन किया गया.