साहिल ने जीता 56वां फ्लड लाइट टेनिस टूर्नामेंट 2022 का खिताब sports

बंगाल टेनिस एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित सैटरडे क्लब 56वां फ्लड लाइट टेनिस टूर्नामेंट 2022 के मीक्स डबल  का खिताब झारखण्ड के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी रांची के साहिल अमीन ने जीत लिया है ।  फाइनल मुकाबले में साहिल ने अपने जोड़ीदार खिलाडी बंगाल कि नेशनल चैम्पियन अलीना फरीद के साथ खेलते हुए अपने प्रतिद्वंदी खिलाडी बंगाल के ही देवाशीष और  शीना की जोडी को सीधे सेटों में 6-1 और 6-2 से हराकर चैम्पियनशिप अपने नाम कर लीया  । जोरदार खेल  दिखाते हुए साहिल ने सेमीफाइनल में अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ी बंगाल के मोहम्मद तारीक और प्रियासखी सजनानी की जोडी को हराकर फाइनल में प्रवेश लीया था । यह  खिताब जीतने वाले साहिल  झारखण्ड के पहले टेनिस खिलाड़ी हैं । दुसरी बार इस टूर्नामेंट में खेल रहे साहिल ने अपने धमाकेदार खेल से सबको प्रभावित किया । पहली बार 2019 में 55वां फ्लड लाइट टेनिस टूर्नामेंट में खेलते हुए साहिल अमीन ने  अंडर 18 ब्वायज सिंगल का खिताब  अपने नाम किया था । इस टूर्नामेंट का आयोजन 19 नवंबर से 3 दिसंबर तक   किया गया है  ।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa