कांडी प्रखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ में 5 करोड़ की लागत से बनेगा झूला पुल
साकेत मिश्र
कांडी प्रखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ में लगातार विकास की नई लकीरें खींची जा रही है!
झारखण्ड राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि सतबहिनी झरना तीर्थ में 30 लाख रुपए की लागत से दो विवाह मंडप बनकर तैयार हो चुका है जबकि दो करोड़ रुपए की लागत से एक गेस्ट हाउस व एक मल्टीपरपज हॉल का निर्माण कार्य जारी है!
इस स्थल पर मौजूद विभिन्न देवी-देवताओं के मंदिर तक पहुंचने के लिए 94 लाख रुपए की लागत से एक किलोमीटर पीसीसी पथ का निर्माण कार्य किया जाना है!
वहीं एक करोड़ रुपए की लागत से 20 एकड़ भूमि में चहारदीवारी का जल्द टेंडर होने वाला है!
बुधवार को ग्रामीण विभाग के कनीय अभियंता भविष्य कुमार के साथ पहुंचे संवेदक अमित कुमार ने झूला पुल निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण किया !
संवेदक ने बताया कि लगभग 5 करोड़ रुपए की लागत से ऋषिकेश स्थित लक्ष्मण झूला की तरह सतबहिनी में भी झूला पुल का निर्माण किया जाना है जो मजबूत के साथ-साथ काफी आकर्ष होगा!
इधर विधायक प्रतिनिधि प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि सतबहिनी झरना तीर्थ पहुंचने वाले शैलानियों व श्रद्धालुओं को हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड हर तरह कि सुविधा मुहैया कराएगी!
आने वाले समय में सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल झारखड राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों में एक होगा!
वहीं कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि आगामी 2 वर्षों में सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल का प्रारूप भव्य होगा! यहां दूसरे राज्यों से आने वाले सैलानियों के लिए ठहरने व खाने पीने की भी उत्तम व्यवस्था की जाएगी साथ ही कोई भी मांगलिक कार्य करने की पूरी व्यवस्था दी जाएगी! श्री सिंह ने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग 18 वर्षों में सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल का विकास नहीं कर पाए वे माननीय विधायक के 4 वर्षों के विकास कार्य को देखकर हतोत्साहित हो गए हैं!
उन्होंने कहा कि विधायक द्वारा लगातार सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल का विकास कर विरोधियों को माकूल जवाब दिया जा रहा है!
आने वाले समय में सतबहिनी झरना तीर्थ का नाम देश स्तर पर हो इसके लिए माननीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है!