भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में 4000 छात्र-छात्रायें हुये शामिल news

परीक्षा का उद्देश्य भारतीय संस्कृति से अवगत कराना : संजय सोनी

गढ़वा : अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशन में शनिवार को पूरे गढ़वा जिले में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया. गढ़वा शहर के विभिन्न सरकारी व निजी विद्यालयों के अलावे मेराल, रमना, विशुनपुरा, नगरउंटारी, मझिआंव, बरडीहा आदि प्रखंडों को मिलाकर इस परीक्षा में करीब 4000 विद्यार्थी शामिल हुये. कुल 34 विद्यालयों के लिये जिले भर में 21 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. सभी विद्यार्थियों ने ओएमआर सीट के माध्यम से परीक्षा दी. परीक्षा के दौरान गायत्री परिवार के जिला समन्वयक विनोद पाठक एवं भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा समिति गढ़वा के जिला संयोजक संजय सोनी ने विभिन्न केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा का का जायजा लिया. 
परीक्षा के विषय में जानकारी देते हुये जिला संयोजक संजय सोनी ने बताया कि यह परीक्षा  आज के दिन पूरे झारखंड प्रदेश में एक ही समय में दोपहर 12 बजे से एक बजे के बीच ली गयी है.इसमें कक्षा पांच से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी. सभी कक्षाओं के लिये अलग-अलग प्रश्नपत्र था. श्री सोनी ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में पूरे देशस्तर पर आयोजित की जाती है. इस परीक्षा का उद्देश्य बच्चों को अपनी गौरवशाली भारतीय संस्कृति से परिचित कराना है, जो सामान्य तौर पर विद्यालय के पाठ्यक्रम में पढ़ने को नहीं मिलता. साथ ही परीक्षा से पूर्व बच्चों को तैयारी के लिये जो पुस्तक दी जाती है, उनमें विभिन्न महापुरूषों की जीवनी है. जिसे पढ़कर विद्यार्थी प्रेरणा लेते हैं. इस परीक्षा का उतर पुस्तिका शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा जांच का परिणाम घोषित किया जाता है. इसमें शामिल सभी परीक्षार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है. परीक्षा संपन्न कराने में समिति के सचिव डॉ आलोक रंजन दूबे, अशोक विश्वकर्मा, अखिलेश कुमार कुशवाहा, मिथिलेश कुशवाहा, डॉ सुनील विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा, संजय तिवारी, अरूण पांडेय, अच्युतानंद तिवारी, बेचन राम, प्रभुदयाल प्रजापति, रंजीत केसरी, पंकज गुप्ता, नीलम देवी, शोभा पाठक, ममता तिवारी आदि ने योगदान दिया.

Latest News

मुख्यमंत्री से मिला अधिवक्ताओं को तोहफ़ा, गढ़वा से रांची पहुंचे 100 से अधिक वकील, जताया आभार Garhwa