सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर देवघर जिला के विभिन्न योजनाओं के लाभुक हुए लाभान्वित
देवघर से शुभम सिंह की रिपोर्ट
सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर देवघर समाहरणालय से झारनेट वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रांची में आयोजित कार्यक्रम में माननीय मंत्री श्री हफीजुल हसन की उपस्थिति में जिले विभिन्न लाभुक व तमाम अधिकारी शामिल हुए...
==================
*■ माननीय मुख्यमंत्री जी ने Jhargov.tv के माध्यम से जिले के विभिन्न लाभुकों से की बातचीत.....*
==================
*■ मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत 73,783 कृषकों के बीच 25,82,40,500 रूपये का किया गया वितरण....*
==================
*■ प्री मैट्रीक छात्रवृति योजना के तहत 1,18,109 छात्रों के बीच कुल 23,70,65,000 रूपये का किया गया वितरण....*
==================
*■ मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 589 लाभुकों के बीच 1,46,17,436 रूपये का किया गया वितरण....*
==================
*■ सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 23100 बालिकाओं के बीच 7,89,60,000 रूपये का किया गया वितरण....*
==================
*■ जिला अन्तर्गत कुल 2,15,581 लाभुकों के बीच कुल 58,88,82,936 रूपये का वितरण किया गया....*
==================
*■ सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर माननीय मंत्री श्री हफीजुल हसन ने विभिन्न योजना के लाभुकों को किया लाभान्वित....*
==================
सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर देवघर समाहरणालय से झारनेट वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रांची में आयोजित कार्यक्रम में माननीय मंत्री पर्यटन, युवा, अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री हफीजुल हसन की उपस्थिति में विभिन्न योजनाओं के सुयोग्य लाभुक व तमाम अधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान माननीय मंत्री श्री हफीजुल हसन ने सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राज्य सरकार को बधाई के शुभकामनाएं दी।
इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान देवघर जिला अन्तर्गत मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत 73,783 कृषकों के बीच डीबीटी के माध्यम से 25,82,40,500 रूपये का वितरण किया गया। साथ ही प्री मैट्रीक छात्रवृति योजना के तहत 1,18,109 छात्रों के बीच कुल 23,70,65,000 रूपये का वितरण किया गया। इसके अलावे मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 589 लाभुकों के बीच 1,46,17,436 रूपये का वितरण किया गया। साथ ही सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 23100 बालिकाओं के बीच 7,89,60,000 रूपये का वितरण किया गया। वहीं जिला अन्तर्गत कुल 2,15,581 लाभुकों के बीच कुल 58,88,82,936 रूपये का वितरण आज के कार्यक्रम के माध्यम से किया गया।
आगे कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जी से देवघर जमुनियां के लाभुक श्री नुनूराम सोरेन ने बातचीत (संथाली भाषा) करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत मिलने वाली पहली किस्त को लेकर आभार प्रकट किया।
इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी ने सावित्रीबाई फुले समृद्धि किशोरी योजना से लाभान्वित वर्ग 9 की छात्रा कनक कुमारी से बातचीत की।
इसके अलावे राज्य सरकार के तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर आज आयेजित कार्यक्रम के तहत माननीय मंत्री श्री हफीजुल हसन द्वारा प्री मैट्रीक छात्रवृति योजना, मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना व सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत उपस्थित लाभुकों को लाभान्वित किया गया।
*इस दौरान उपरोक्त के अलावे* उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री, उप विकास आयुक्त डॉ0 कुमार ताराचन्द, अनुमंडल पदाधिकारी श्री दीपांकर चौधरी, बीस सूत्री उपाध्यक्ष श्री मुन्नम संजय, मधुपुर विधायक के प्रतिनिधि श्री संजय शर्मा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, उप निदेशक आत्मा, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी व जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।