सतबहिनी विकास समिति के 23वें मानस महायज्ञ की बैठक पहली जनवरी को kandi

सतबहिनी विकास समिति के 23वें मानस महायज्ञ की बैठक पहली जनवरी को 

साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी : सतबहिनी विकास समिति के तत्वावधान में आमजनों के द्वारा मानस महायज्ञ के आयोजन को लेकर पहली जनवरी 2023 को एक आवश्यक बैठक बुलाई गई है। मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटनस्थल विकास समिति के तत्वावधान में आम जनों द्वारा 23 वें श्री रामचरित मानस महायज्ञ के आयोजन को लेकर तैयारी के संबंध में पहली जनवरी को सतबहिनी के मुक्ताकाश में एक आवश्यक बैठक होगी। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ साथ समिति के सभी कोटि के सदस्यों से भाग लेने की अपील की गयी है। समिति के सचिव पं मुरलीधर मिश्र ने कहा कि इस बैठक के दौरान महायज्ञ के सफल आयोजन के लिए कार्यों का विभाजन किया जाएगा। इसके साथ ही यज्ञ के लिए पोस्टर व हैंडबिल जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहली जनवरी की बैठक के दौरान ही मानस महायज्ञ के 23वें अधिवेशन सह जन जागरण समारोह के विशिष्ट प्रवचनकर्ताओं की सूची भी जारी की जाएगी। मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटनस्थल विकास समिति के अध्यक्ष समाजसेवी नरेश प्रसाद सिंह व सचिव पं मुरलीधर मिश्र इस बैठक में अधिक से अधिक संख्या में लोगों से भाग लेने की अपील की है।

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi