22512 किसानों को मिलेगा मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना का लाभ, मिली स्वीकृति kisan

लातेहार: जिले के 22512 किसानों को मिलेगा मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना का लाभ, मिली स्वीकृति

लातेहार संवाददाता सोनू कुमार

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में लिया गया फैसला

लातेहार : उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में वर्ष 2022 में मानसून के आगमन में विलम्ब के कारण बुआई न कर सकने वाले वर्ग ‘ए’ के किसानों को मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना का लाभ देने के लिए आवेदनों पर चर्चा की गयी।
अंचल एवं अनुमंडल स्तर के अधिकारियों द्वारा आवेदनों की जांच एवं सत्यापन के आधार पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जिले के 9 प्रखंडों के 22512 किसानों को मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना का लाभ देने की स्वीकृति प्रदान की।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामनी तिर्की, जिला क़ृषि पदाधिकारी रामाशंकर प्रसाद सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी जगमनी टोपनो, एवं नोडल पदाधिकारी आपदा प्रबंधन अविनाश रंजन आदि उपस्थित थे।

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi