नये साल के शुभ अवसर पर हर चौक चौराहे पर प्रशासन द्वारा एंटी क्राइम चेकिंग अभियान जोरों पर
लातेहार संवाददाता सोनू कुमार
लातेहार: बरवाडीह प्रखंड पंचायत- केड़ के पुलिस पिकेट गेट के सामने प्रशासन द्वारा एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलया गया, लातेहार पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार और छिपादोहर के थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, केड़ पुलिस पिकेट एस आई-कमलेश राम और सहयोगी जवान द्वारा वाहन में अवैध सामग्री एवं एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया,अनियमितता से चलाने वाले वाहन और ड्राइवर यातायात में जागरूक करने के लिए एवं वाहन का पेपर और वाहन में अवैध समान चेकिंग किया गया, दो पहिया वाहन में ओवरलोडिंग हेलमेट ना पहन कर नहीं चलने वाले ड्राइवर को डांडीत के रूप में पुलिस द्वारा उठ बैठ कराया गया,नए साल के शुभ अवसर पर पर्यटन स्थल और यातायात में काफी भीड़ चल रहा है, छिपादोहर के थाना प्रभारी बताइए, कि यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र है,और नए साल के शुभ अवसर पर पिकनिक मनाने के नाम पर फायदा उठा कर अपराधी आवेध सामग्री रास्ते से लेजाने के फिराक में रहते हैं, ईसी शाक संदेंह पर चेकिंग अभियान चलाई जा रही हैं, नए साल के शुभ अवसर पर लोग पिकनिक मनाते वकत नशा खोरी कर के यातायात में अनियमितता से चलने वाले ड्राइवर और गुंडा बदमाश और लफूगो से निपटने के लिए हर चौक चौराहे पर लातेहार पुलिस मुस्तेक है,