गांधी क्रिकेट क्लब टी 12 जूनियर क्रिकेट महासंग्राम क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. sports

विशुनपुरा
राज राजेन्द्र प्रताप देव उच्च विद्यालय के मैदान में गांधी क्रिकेट क्लब टी 12 जूनियर क्रिकेट महासंग्राम क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन प्रमुख दीपा कुमारी ने फीता काटकर किया गया.
उद्घाटन मैच पुरहे एवं कोलझिकि टीम के बीच खेली गयी.
 टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी कोलझिकि की टीम ने 10 ओभर में सभी विकेट खोकर 116 रन बनाया. जवाबी पारी खेलने उतरी पुरहे की टीम ने 12 वे ओभर में 5 विकेट खोकर 117 रनों के लक्ष्य हासिल कर लिया. पुरहे टीम ने इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया.
वही दूसरा मैच पिपरी एवं रामगढ़ टीम के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पिपरी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओभर में 103 रन बनाया. वही जबाबी पारी खेलने उतरी रामगढ़ की टीम ने मात्र 6 ओभर में 3 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिया. इस तरह रामगढ़ टीम ने इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया.

इस मौके पर प्रवीण यादव, चंदन मेहता, शिवकुमार ठाकुर, सुरेश भंडारी, लडू सोनी, दीपक ठाकुर, राहुल गुप्ता, अतुल गुप्ता, कुलदीप पाल, सचिन गुप्ता, मिट्ठू चौरशिया, राजा गुप्ता, आयुष चन्द्रवंशी, राहुल पाल सहित कयी लोग उपस्थित थे.

Latest News

संघ के शताब्दी वर्ष व भारतीय संविधान के 75 वर्ष  पूरा होने पर संस्कार भारती भी करेगी कार्यक्रमों का आयोजन : नीरज श्रीधर 'स्वर्गीय Garhwa