यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता को आत्मसात् करने वाले मनीषियों के वंशज है हम : नीरज श्रीधर स्वर्गीय
---------------------------------------------------
प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई सम्मान समारोह का आयोजन दिनांक : 11 दिसम्बर 2022 दिन रविवार को पूर्वाह्न 10 बजे से दानरो नदी के पुल के दाहिनी ओर तिवारी छठ घाट के निकट स्थित मेलॉडी मंडप , गढ़वा में किया गया है।
नीरज श्रीधर स्वर्गीय ने बताया कि पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच प्रत्येक वर्ष एक ऐसी बालिका या नारी को झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई सम्मान से सम्मानित करता है जिनका जीवन संघर्षपूर्ण रहा हो तथा उन्होंने अपने लक्ष्य को प्राप्त कर समाज में एक मिसाल कायम किया हो। जब उनका अनुभव कथन इस कार्यक्रम के दौरान लोगों के बीच आए तो समस्त बालिकाओं और नारियों को यह प्रेरणा मिल सके जब ये कर सकती हैं तो मैं क्यों नहीं?
यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता को आत्मसात् करने वाले पूज्य मनीषियों के वंशज होने के नाते हमारा कर्तव्य बनता है कि नारी सशक्तिकरण के दृष्टिकोण पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच द्वारा प्रारंभ किए गए झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई सम्मान को प्रत्येक वर्ष निरंतर प्रदान करवाने में हम सभी को योगदान देना चाहिए।