गढ़वा जिला अंतर्गत ग्राम -रंका ,पोस्ट - रंका बौलिया, जिला- गढ़वा । में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का विराट आयोजन रंका बौलिया के सभी ग्रामीणों के द्वारा बाल स्वामी अवधेन्द्र प्रप्नाचार्य के सानिध्य मे कराया जा रहा है ।
विद्वानों का मत है , कि जिस स्थान पर यज्ञ होता हैं । वो धरती धन्य हो जाती है, और यही नहीं बल्कि जहां तक आचार्य के द्वारा मंत्र उच्चारण की आवाज पहुंचती है वहां तक वातावरण शुद्ध हो जाता है ।
*यज्ञ कार्यक्रम*
31/01/2023 से 05/02/2023 तक किया जायेगा । इस कार्यक्रम में प्रवचन एवं रासलीला भी दिखाया जाएगा।
इसी संकल्प के साथ रंका बौलियां के सभी ग्रामीण जनता के द्वारा सर्वसम्मति से यह विराट आयोजन करने का निर्णय लिया गया है जिसमें मिथिलेश तिवारी ,अरविंद तिवारी ,प्रविण तिवारी , चन्द्रकान्त तिवारी ,संजीव तिवारी ,सत्येंद्र तिवारी , बिरेन्द्र तिवारी , बिष्नु तिवारी, मंजीत तिवारी ,धर्मेन्द्र तिवारी ,शशिशेखर तिवारी ,कमलेश तिवारी ,रंजीत तिवारी , रंजन तिवारी ,पंकज तिवारी ,संतोष तिवारी, पिन्टु तिवारी ,आशीष तिवारी एवं समस्त ग्रामीण जनता उपस्थित थे ।