विशुनपुरा
प्रखंड कार्यालय के सभागार में उच्च न्यायालय झालसा रांची के निर्देश पर
विधिक सेवा सह अधिकारिता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा के सिविल जज निशिकांत कुजूर के अध्यक्षता में किया गया.
इस मौके पर सिविल जज के द्वारा लोगों को जन समस्याओं से सम्बंधित एवं सरकार द्वारा चलाई जारही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि अभी भी ग्रामीण क्षेत्रो में अशिक्षा बरकरार है. जागरूकता के अभाव के कारण गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोग न्याय की एक उपेक्षित हो गए है. उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत शिविर आयोजन कर विशेषकर गरीब एवं कमजोर वर्गों को उनके अधिकारो के साथ साथ अदालतों के माध्यम से छोटी छोटी विवादों को सुलझाया जारहा है. साथ ही कानूनी सहायता और जागरूकता पर बल दिया जारहा है. तभी गरीब एवं कमजोर वर्गों को इस शिविर का लाभ उठा सकेंगे.
वही उनके द्वारा गरीब दलित वर्ग को दी जाने वाली निशुल्क कानूनी सहायता, लोक अदालत, स्थाई लोक अदालत, पीड़ित मुआवजा, वाहन दुर्घटना, बच्चों के पालन पोषण देखरेख अधिनियम, घरेलू हिंसा, बाल ट्रैफिकिंग, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, गर्भवती महिलाओं के पोषक आहार, असाध्य बीमारी सहित कयी महत्वपूर्ण जानकारी दी.
वही अंचलाधिकारी निधि रजवार ने कहा कि जमीन सम्बंधित कार्य हेतु सहायता के लिए प्रसासन आपके साथ है. जमीनी विवाद को त्वरित निपटारा किया जाएगा.
मौके पर वकील दीपक कुमार सिंह, पीएलवी अमरदेव चौधरी, प्रमुख दीपा कुमारी, एएसआई संजय महतो, भुनेश्वर राम, प्रवीण कुमार यादव, मुखिया ललित नारायण सिंह, भरदूल चंद्रवंशी, अशोक पासवान, अजय पाल, मुन्ना अंसारी, कोडिनेटर नागेंद्र मेहता, कनीय अभियंता मनोज कुमार गुप्ता, उमेश कुमार गुप्ता सहित कयी लोग उपस्थित थे.