इलाज के दौरान पानीपथ में ही मौत vishunpura

विशुनपुरा
 थाना क्षेत्र के पिपरीकला गाँव निवासी इसराइल अंसारी के पुत्र आविद अंसारी उम्र 33 वर्ष की मौत  पानीपथ मे हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक के परीजनो ने बताया कि आविद दो माह पुर्व पानिपथ काम करने गया था. वहा पर कालिन बीनने का काम करता था. जो एक सप्ताह से बुखार से ग्रसित था. जिसका इलाज के दौरान पानीपथ में ही मौत हो गयी. इधर शनिवार की सुबह एम्बुलेंस से मृतक का शव घर आते ही शव देखने के लिए लोगो कि भीड़ उमड़ पडी. वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया था. मृतक के अंतिम संस्कार पिपरिकला स्थानीय कब्रिस्तान में किया गया.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa