विशुनपुरा
अंचला अधिकारी निधि रजवार ने अवैध बालू लदे हाईवा को नगर उंटारी थाना अंतर्गत एचपी पेट्रोल पंप के पास पकड़ कर थाना को सौप दिया है.
अवैध बालू लदा हाइवा को पकड़ने के प्रयास में बाल बाल बचे अधिकारी.
हाइवा ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
मामले में विशुनपुरा अंचधिकारी के आवेदन के आधार पर नगर उंटारी थाना कांड संख्या 123/22 दिनांक 12/11/2022 धारा 379, 414,279,337,338 भा0 द0 वि0 एवं 4/54 J M M C R 2017 एवं 179,194 एमभिलाई एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. हाईवा चालक अशोक शाह पिता पदाराथ शाह मझिआंव जिला गढ़वा निवासी को गिरफतार कर न्यायालय में भेजा जारहा है.
वही इस सम्बंध में अंचलाधिकारी निधि रजवार ने वताया कि अवैध बालू लदा हाइवा डाइवर को गाड़ी रोकने के कोशिश पर गाड़ी तेज गति से चलाते हुए कुचलने का प्रयास किया गया.
जिससे बचने के क्रम में मेरा वाहन चालक सड़क के दूसरी ओर गिर पड़ा. वही बालू लदा हाइवा से किसी तरह अपनी जान बचाई. जिसके बाद इसकी सूचना तत्काल अनुमंडल पदाधिकारी वंशीधर को दी. सूचना पाकर पहुँचे अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार नरग उंटारी सड़क किनारे हाइवा को पकड़ने के लिए खड़े थे. लेकिन हाइवा ड्राइबर द्वारा उनके वाहन को भी कुचलने का प्रयास किया गया.
जिसपर झारखण्ड लघु खनिज नियमावली 2004 यथा संसोधित तथा मोटर वाहन अधियम के सुसंगत धराओ के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गयी. तथा चालक के विरुद्ध सरकारी कार्य मे असहयोग करने व सरकारी पदधिकारी को कुचल कर हत्या करने का प्रयास का मामला दर्ज की गयी है.