पिपरीकला पँचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया Vishunpura

विशुनपुरा
 पिपरीकला पँचायत के बाजार स्थित मैदान में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया.
कार्यक्रम का शुभारम्भ उपस्थित पदाधिकारी एवम जनप्रतिनिधियो के द्वारा सहमुहिक रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया.
कार्यक्रम मे जेएसलपीएस विभाग के द्वारा सखी मंडल के महिलाओं के बीच 15 लाख रु का चेक बितरण किया गया.
इस मौके पर अंचलाधिकारी निधि रजवार ने कहा कि राज्य भर में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का यह दूसरा चरण चल रहा है. इस कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन कर राज्य सरकार के लोक-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार कर दिया जारहा है. ताकि कोई भी व्यक्ति योजनाओ के लाभ से वंचित न रहे. 
उन्होंने कहा कि सरकार की इस महवाकांक्षी कार्यक्रम के जरिए ग्रीन राशन कार्ड, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड सहित अन्य योजनाओं का लाभ देने के लिए लाभुकों से आवेदन लिए गए हैं. जांचोपरान्त उसका लाभ दिया जायेगा. वही इस कार्यक्रम में लगभग सात सौ आवेदन प्राप्त की गयी.
मौके पर जिलापरिषद सदस्य शंभूराम चन्द्रवँशी, प्रमुख दीपा कुमारी, उपप्रमुख कविता देवी, बीडीओ हीरक मन्ना केरकटा, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, मुखिया सुसील देवी, जेएसलपीएस प्रखंड कोडिनेटर मोनिका डोडराय, सीआरपी महेंद्र प्रसाद गुप्ता, बीपीओ मनोज कुमार, एएसआई संजय मेहता सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्तिथ थे.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa