नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को उंटारी प्रखंड के सभागार में किया सम्मानित untari

उंटारी रोड से संवाददाता उदित कुमार की रिपोर्ट

विकास पुरुष पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक श्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को उंटारी प्रखंड के सभागार में किया सम्मानित

उंटारी  रोड  प्रखंड  कर्यालय के सभागार मे शुक्रवार को नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन मंडल अध्यक्ष शुसिल ठाकुर के अध्यक्षता में किया गया । जिसका संचालन वेद प्रकाश शर्मा जी ने किया । सम्मान समारोह में मुख्य रूप से विकास पुरुष के नाम जाने वाले पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक श्री रामचंद्र चंद्रवंशी एवं भावी विधायक प्रत्याशी डॉक्टर ईश्वर सागर चंद्रवंशी, विधायक जिला प्रतिनिधि रामचंद्र यादव ने संयुक्त सम्मान समारोह का शुभारंभ किया सभी पंचायत प्रतिनिधियों व भाजपा प्रखंड कमेटी के साथ  एवं पत्रकार बंधुओं  को शौल ओढ़ाकर सम्मानित किया । उक्त मौके पर विधायक श्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि विकास के लिए कोई भी प्रतिनिधि छोटा या बड़ा नहीं होता सभी का मान सम्मान बराबर है, कार्यक्षेत्र में बड़ा हो सकता है । विधायक जी ने उम्मीद जताते हुए पंचायत प्रतिनिधियों को अपने अधिकार व कर्तव्य को समझते हुए ईमानदारी से कार्य करने की सलाह दी । इसके साथ गांव को संपूर्ण विकास करने की बात कही । विधायक श्री रामचंद्र जी ने कहा कि उत्तरी प्रखंड में समुचित विकास करते हुए।  उंटारी को प्रखंड बनवाया गया कोयल नदी पर मझियाव से जोड़ने के लिए पुल का निर्माण करवाया गया उंटारी में थाना का निर्माण करवाया गया हॉस्पिटल की सुविधा दी गई विकास पुरुष रामचंद्र चंद्रवंशी ने कई योजनाएं को भी स्वीकृति प्रदान करा दिया  है । साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ही पंचायत व गांव का हरसंभव विकास होगा । उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सीधा संवाद स्थापित होगा और क्षेत्र का सुचित विकास होगा । विकास के लिए सबकी भागीदारी सुनिश्चित होनी जरूरी है । वही आने वाले समय के दौरान भावी विधायक प्रत्याशी के रूप में डॉक्टर ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी के वरीय पदाधिकारी के साथ मुख्य सदस्य एवं कार्यकर्ता सभी कड़ी से कड़ी जुड़ कर क्षेत्र के समुचित विकास किया जाएगा और 24 घंटे आपके सेवा में शामिल है । इस मौके पर कांग्रे से छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले श्री बाबूराम दीक्षित दिसंबर दीक्षित योगेंद्र सिंह राजद से उदेश चौधरी के साथ 12 व्यक्ति भाजपा में शामिल हुए इस सम्मान समारोह में उपस्थित होने वाले विधायक प्रतिनिधि मनोज सिंह पूर्व प्रखंड प्रमुख रामसेवक पासवान, सांसद प्रतिनिधि नंदू चौधरी,प्रखंड प्रमुख  अलका कुमारी  उपप्रमुख खोखन राम भाजपा के वरिष्ठ नेता रविंदर उपाध्याय जी कांडी प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह, भरदुल पासवान अर्जुन शर्मा वीरेंद्र शर्मा मोतीलाल शर्मा मानदेव साहू पारस चौधरी अरविंद मेहता आशा देवी सुरेंद्र तिवारी बजरंगी साहब सुनील तिवारी संजय चंद्रवंशी पवन गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे।

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda