उंटारी रोड निवर्तमान थाना प्रभारी को दी गई विदाई, नए थाना प्रभारी का किया गया स्वागत।
फोटो कैप्सन : निवर्तमान थाना प्रभारी के विदाई समारोह में उपस्थित लोग।
पलामू जिले के उंटारी रोड थाना परिसर में शनिवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता एएसआई राजकुमार शर्मा ने किया व संचालन पूर्व जिला पार्षद सह विधायक प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह ने किया। मालूम हो की पलामू एसपी के निर्देश पर उंटारी रोड थाना के निवर्तमान थाना प्रभारी शिवकुमार का तबादला कर दिया गया है। जिसको उपलक्षय में विदाई समारोह का आयोजन कर फूल माला व अंग वस्त्र देकर लोगो ने सम्मानित किया। वहीं मौके पर निवर्तमान थाना प्रभारी शिवकुमार ने बताया कि सरकारी नौकरी में ट्रांसफर पोस्टिंग लगा रहता है, जिससे सभी को गुजरना पड़ता है। वहीं नए थाना प्रभारी अशोक कुमार महतो को उपस्थित लोगो ने फूल माला व पुष्पगुछ देकर स्वागत किया।नए थाना प्रभारी अशोक कुमार महतो ने बताया की उंटारी रोड थाना क्षेत्र के सभी अंजानो हर संभव सहयोग के साथ विधि व्यवस्था को मजबूत रखने के साथ अपराध मुक्त व् नशा मुक्त को बंद करने के लिए विशेष रणनीति के तहत काम करने की बात कही। मौके पर थाने के एएसआई राजकुमार शर्मा, मंडल अध्यक्ष सुशील ठाकुर, विस सुत्री अध्यक्ष अशोक सिंह, पूर्व जिला पार्षद मनोज सिंह, लाहरबंजारी पंचायत मुखिया अशोक कुमार सिंह, अश्विनी सिंह, अरविंद मेहता,रामसेवक पासवान, सभी पंचायत के जनप्रतिनिधि सहित थाने के पुलिसकर्मी मौजूद थे,