विशुनपुरा ..प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. sports

विशुनपुरा
खेलो झारखण्ड प्रतियोगिता के तहत शिक्षा विभाग के द्वारा राजकीय मध्य विद्यालय विशुनपुरा के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 
जिसमे 100 मीटर दौड़, कब्बडी, उच्ची दौड़, लम्बी कूद, रिले दौड़, गोला फेक प्रतियोगिता सहित दर्जनों खेलो का आयोजन किया गया.
इस प्रतियोगिता में राजकीय मध्य विद्यालय विशुनपुरा, अमहर, पिपरी, पतिहारी, सरांग, जतपुरा, चितरी, सारो सहित सभी मध्य विद्यालय, हाईस्कूल विद्यालय के छात्र एवम छत्राओं ने भाग लिए.

इस मौके पर बीपीएम सुदीप श्रीवास्तव ने कहा कि झारखंड सरकार का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को जिला व राज्य स्तर पर खेलने के लिए प्रेरित करना है. अच्छे खिलाड़ियों का चयन प्रखंड स्तर से किया जाएगा. इन्हें जिला स्तर पर खेलने का अवसर मिलेगा. जिले में होने वाली प्रतियोगिताओं में भी यहां के खिलाड़ी भाग लेंगे. वहीं सीआरपी महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि खेल युवाओं को विकास से जोड़ता है. लेकिन खेल के साथ-साथ स्वच्छता भी जरूरी है.
इस मौके पर प्रमुख दीपा कुमारी, मुखिया ललित नारायण सिंह, बीडीसी भरदुल चन्द्रवँशी, वैंक मैनेजर अचल कुमार दुबे, सीआरपी महेंद्र गुप्ता, बीआरपी अनिल विश्वकर्मा, उपेंद्र कुशुवहा, प्रवीण यादव, रमेश ठाकुर, अजित पांडेय, प्रवीण पांडेय, अजय यादव, अरविंद प्रताप देव, प्रमोद गुप्ता, नवनीत तिवारी, प्रदीप राम सहित कयी लोग उपस्थित थे.

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi