खेलो झारखंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया sports

विशुनपुरा
आर आर पी डी हाई स्कूल में खेलो झारखंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्यालय स्थित आर आर पी डी हाई स्कूल के मैदान में खेलो झारखंड प्रतियोगिता के तहत क्रिकेट, फुटबाल एवं बैडमिन्टन खेल का आयोजन किया गया. इसके पूर्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक नागेन्द्र पांडेय के द्वारा छात्रों के जीवन मे खेल की महत्ता प्रकाश डाला गया. उन्होंने कहा कि छात्र खेल के माध्यम से भी बेहतर कैरियर बना सकते हैं. झारखंड से जैसे क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी, तीरंदाजी में दीपिका एवं फुटबाल में अष्टम उरांव इसका उदाहरण हैं. खेलो झारखण्ड कार्यक्रम के तहत विद्यालय स्तर पर फुटबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन खेल का आयोजन कराया गया है. इसमें बेहतर करने वाले खिलाड़ी प्रखण्ड स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. इसके बाद प्रदर्शन के आधार पर उन्हें जिलास्तर पर खेलने के लिये भेजा जाएगा. 
मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa