गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक पहुंच रहा है वैसे वैसे नगर परिषद के द्वारा कथित शिलान्यास की रफ्तार बढ़ती जा रही है. उक्त बातें समाज सेविका संध्या सोनी एवं दौलत सोनी ने शनिवार को एक बयान जारी कर कही. उन्होंने कहा कि विगत 10 वर्षों से पिंकी केसरी नगर परिषद के अध्यक्ष हैं और नगर परिषद क्षेत्र में विकास का ढोल आए दिन पीटा जा रहा है.अब चुनाव नजदीक आ गया है तो आनन-फानन में शिलान्यास करके गढ़वा नगर परिषद के मतदाताओं को दिग्भ्रमित करने का काम किया जा रहा है ताकि फिर उन्हें पांच साल के लिए कुर्सी पर बैठा दिया जाए.हालात यह है कि शिलापट्ट स्थापित भी नही किया जा रहा है बल्कि शिलापट्ट कुर्सी पर रखकर शिलान्यास किया जा रहा है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि नगर परिषद के द्वारा पूर्व में एलईडी लाइट लगाई गई थी. लेकिन चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात वाली कहावत चरितार्थ हो रही है.आज पोल पर कहीं भी एलईडी नही दिख रहा है. उन्होंने कहा कि रामबाण तलाब में करोड़ो खर्च के बाद भी स्थिति जस की तस है. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष खुद अपनी कार्य को नहीं गिना पाती कार्य गिनाने के लिए 10 वर्ष हो गया लेकिन उन्हें अब भी प्रतिनिधि का सहारा लेकर बयान देना पड़ता हैं. यह गढ़वा नगर वासियों के दुर्भाग्य है. कहा कि इस बार नगर परिषद की जनता वैसे प्रत्याशी को चुनेगी जो बिना कोई पद पर रहे नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में समाज सेवा कर कीर्तिमान स्थापित किया हो. कई वार्ड ऐसे हैं जहां रोशनी की व्यवस्था नहीं की गई है. जबकि सभी वार्डो से लगातार नगर परिषद को राजस्व मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सिर्फ झूठा ढिंढोरा पीटने से इस बार मतदाता दिग्भ्रमित नहीं होनेवाले हैं और चुनाव में जनता करारा जवाब देंगे