सगमा में सात दिवसीय पंच कुंडीय श्री शिवशक्ति महायज्ञ की तैयारी पूरी, कलश यात्रा कल sagma

सगमा : प्रखंड मुख्यालय में स्थित भैया रुद्र प्रताप देव हाई स्कूल के मैदान में आयोजित सात दिवसीय पंच कुंडीय श्री शिवशक्ति महायज्ञ को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सोमवार को भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ ही महायज्ञ की विधिवत शुरूआत हो जाएगी। 28 नवंबर से प्रारंभ हो रहे यज्ञ 4 दिसंबर को पूर्णाहुति के साथ ही समापन किया जाएगा। यज्ञ के हवन को लेकर हाई स्कूल के मैदान में प्रांगण में यज्ञ मंडप का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। 

यज्ञ काशी जूना अखाड़ा से आए श्री सागरपुरी नागा बाबा व जलगांव आश्रम जबलपुर से श्री छोटे पूरी नागा बाबा के सानिध्य में यज्ञाचार्य पंडित उमेश कुमार शास्त्री के द्वारा संपन्न कराए जाएंगे।

वहीं रामलीला व महात्माओं के प्रवचन के लिये मंच व पंडाल के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। यज्ञ के लिये देवी देवताओं की प्रतिमाओं को भी कारीगरों द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है। 

इसकी जानकारी देते हुए छोटेपुरी नागा बाबा 
एवं यज्ञ समिति के सदस्य हरिदास यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि पंच कुंडीय श्री शिव शक्ति महायज्ञ को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सोमवार को सुबह 9 बजे यज्ञ मंडप हाई स्कूल के मैदान से पूरे गांव का भ्रमण करते हुए शारदा गांव में स्थित तुरा नदी तक भव्य कलश साथ शोभा यात्रा निकाला जाएगा। जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पवित्र जल उठाकर यज्ञ स्थल पर पहुंचेगी,
जिसमें 500 से अधिक सुहागवती महिलाएं व कुमारी कन्या सर पर कलश लेकर पवित्र जल लेकर यज्ञ स्थल पहुंचेंगी। यज्ञ के दौरान सात दिनों उत्तर प्रदेश से आए कलाकारों के द्वारा शाम 8 से 1 बजे रात्रि तक रामलीला प्रस्तुत किया जाएगा।

जबकि महायज्ञ में मानस माधुरी नैनी प्रयागराज से आई कथा वाचिका पंडिता समीक्षा पांडेय सहित
अन्य महात्माओं के द्वारा दोपहर 2 से 5 बजे तक
प्रवचन किया जाएगा।

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi