रामानन्द प्रजापति के रिपोर्ट
सगमा
सगमा प्रखण्ड अंतर्गत कटहर कला गांव निवासी नरेश ठाकुर के पुत्र उपेन्द्र ठाकुर ने जेपीएससी से अकाउंटेंट ऑफिसर के परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा उपेन्द्र ठाकुर को नियुक्त पत्र दिया गया। नियुक्ति पत्र देने के बाद गांव समेत पुरे प्रखण्ड में खुशी का माहौल है। जानकारी के अनुसार उपेन्द्र ठाकुर अत्यंत गरीब व निर्धन परिवार से आते थे। उपेन्द्र के पिता नरेश ठाकुर किसानी व भाई विनोद ठाकुर राजमिस्त्री का कार्य कर अपने परिवार का भरन पोषण करते हुए अपने भाई को पढ़ाने में तनिक भी कसर नहीं छोड़ा जो उपेन्द्र अपने मंजील तक पहुंच कर गांव व प्रखण्ड का नाम रौशन किया। इसी दौरान कटहर कला पंचायत के मुखिया कलावती देवी सहित अन्य लोगों ने उपेन्द्र ठाकुर के घर पहुंच कर गुलदस्ता दे कर स्वागत किया। जानकारी देते हुए मुखिया कलावती देवी ने बताया कि गढ़वा जिला में सबसे पिछड़ा हुआ सगमा प्रखण्ड है। जो आज उपेन्द्र ठाकुर ने अपना नाम, गांव पंचायत व सगमा प्रखण्ड के साथ साथ माता-पिता का नाम भी रौशन कर दिखाया है। और हम चाहेंगे कि सगमा प्रखण्ड के अंतर्गत जितना भी पढ़ने वाले छात्र छात्राओं हैं, इसी तरह अपना नाम और अपना माता-पिता का नाम रौशन करते रहे। इस मौके पर मुखिया पति राजेंद्र राम, दिनेश यादव, रमेश राम, अरविंद यादव, शम्भु ठाकुर, गोपाल यादव पवन पासवान, अजय पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे।