गढ़वा। भवनाथपुर जिप सदस्य शर्मा रंजनी की मांग पर बड़गड़ प्रखंड में योजना की शिलापट्ट पर बड़गड़ जिप सदस्य रूपांजली जायसवाल का नाम अंकित किया गया। ज्ञात हो कि एक नवंबर को बड़गड़ प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत साढ़े चार करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली दो पुल का एक नवंबर को होने वाले शिलान्यास के शिलापट्ट पर किसी भी पंचायत प्रतिनिधि का नाम अंकित नहीं था। इस संबंध में बड़गड़ जिप सदस्य रूपांजली जायसवाल ने डीसी एवं डीडीसी को आवेदन सौंपकर नाम अंकित कराने की मांग की थी। इस संदर्भ में भवनाथपुर जिप सदस्य शर्मा रंजनी ने पूर्व में भी कई बार डीसी रमेश घोलप एवं डीडीसी राजेश राय को आवेदन देकर जिले भर में संचालित सभी विकास योजनाओ के शिलापट्ट पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों का नाम अंकित कराने की मांग की थी। इसके बाद भी बड़गड़ में जिप सदस्य का नाम नहीं अंकित किया गया था। जिस पर पुनः शर्मा रंजनी ने डीसी से मुलाकात कर कार्रवाई करने की मांग की। उनके मांग के आलोक में मंगलवार को बड़गड़ जिप सदस्य का नाम शिलापट्ट पर अंकित किया गया। इसके लिए उन्हांने डीसी व डीडीसी को धन्यवाद दी है।