पीएम आवास को लेकर सरकार के दावे की हकीकत कुछ और, अभी भी बड़ी संख्या में जर्जर कच्चे मकान में रहने को मजबूर हैं गरीब परिवार... pm awas

भवनाथपुर से संवाददाता अयोध्या कुमार का रिपोर्ट

भवनाथपुर: पीएम आवास को लेकर सरकार के दावे की हकीकत कुछ और, अभी भी बड़ी संख्या में जर्जर कच्चे मकान में रहने को मजबूर हैं गरीब परिवार...

भवनाथपुर; सभी को पक्का मकान देने का दावा सरकार भले कर रही लेकिन अभी भी ऐसे जरूरतमंद है, जिन्हें अभी तक पीएम आवास का लाभ नही मिल पाया है। ये गरीब परिवार जान हथेली पर रखकर जर्जर कच्चे मकान में रहने को मजबूर है। भवनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के बुका गांव में एक गरीब परिवार क्षतिग्रस्त हुए कच्चे मकान में रहने को मजबूर है। भवनाथपुर प्रखंड में बड़ी संख्या में गरीब परिवारों के लोग प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने से वंचित हैं। पुराने कच्चे मकानों में रहने को मजबूर हैं। आवासों का लाभ पाने के लिए अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काटते काटते थक चुके हैं। बुका गांव निवासी हरिवंश विश्वकर्मा की पत्नी कलावती कुंवर व दिमागी हालत से कमजोर अर्जुन विश्वकर्मा पुराने कच्चे मकान में परिवार के साथ गुजारा कर रहे है। मकान की दीवारों में दरारे पड़ गई है। पूर्व हुई बारिश से मकान का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। किसी भी समय मकान धराशाही हो सकता है। कलावती कुंवर ने आरोप लगते हुए कहा कि कई बार मुखिया व अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन पीएम आवास का लाभ नही मिल सका। इस बार भी सरकार द्वारा आयोजित जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन  दिया है। इस संबंध में बीडीओ से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन मोबाइल रिसीव नही हो पाने के कारण उनका पक्ष नही मिल पाया।

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi