कृषि मंत्री माननीय बादल पत्रलेख जी को अनुसूचित जाति कल्याण छात्रावास के छात्रों ने ज्ञापन सौंपा। palamu

 आज दिनांक 5 नवंबर 2022 को पलामू मेदिनीनगर स्थित अनुसूचित जाति कल्याण छात्रावास के छात्रों ने कृषि मंत्री माननीय बादल पत्रलेख जी को सर्किट हाउस मेदिनीनगर में गुलदस्ता देकर स्वागत किया। वहीं पर उपस्थित छात्रावास के छात्र अनुराग कुमार भारती ने ज्ञापन देते हुए छात्रावास के विभिन्न मुद्दों से अवगत कराया ,भारती ने कहा कि छात्रावास वर्ष 1954 में निर्माण हुआ था जो अब जीर्ण शीर्ण अवस्था में है सारे कमरे के फर्श टूट चुके हैं तो छत कई जगह से गिर रहे हैं छात्र काफी भयभीत रहते हैं कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है

 छात्रों को बरामदे में रात गुजारना पड़ता है जिसकी सूचना पूर्व में कई बार जिला कल्याण पदाधिकारी उपायुक्त महोदय को दी गई थी जो अब तक छात्रावास का कोई सुधार नहीं हुआ छात्रावास में पलामू गढ़वा एवं लातेहार जिले के गरीब एवं असहाय छात्र रहकर शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में पठन-पाठन का कार्य करते हैं भारती ने और कहा कि छात्रावास के पुराने कमरों की जगह नए कमरों के निर्माण कराई जाए पुस्तकालय, पेपर एवं मैगजीन की व्यवस्था कराई जाए और आए दिन असामाजिक तत्व द्वारा छात्रावास पर हमला होते रहती हैं छात्रावास के सुरक्षा हेतु छात्रावास में सुरक्षा प्रहरी एवं सफाई कर्मी की स्थाई व्यवस्था कराई जाए।

              छात्र प्रदीप कुमार ने कहा कि छात्रावास में बीपीएल रेट पर चावल दाल एवं गेहूं की व्यवस्था कराई जाए पूर्व में मेष का संचालन किया जाता था जो लगभग 20 वर्षों से बंद है पुनः प्रारंभ कराई जाए। छात्र यशवंत पासवान ने कहा कि छात्रावास में समुचित बिजली , सप्लाई पानी , शौचालय की समुचित व्यवस्था कराई जाए । वहीं पर उपस्थित छात्र साकेत पासवान, चंदन कुमार भीम आर्मी जिला अध्यक्ष शशि रंजन भारती सहित छात्रावास के तमाम छात्र उपस्थित थे।

पलामू से विक्की कुमार की रिपोर्ट 








Latest News

पिछले 10 घंटा से ब्लैक आउट Kandi