अंबेडकर छात्रावास में NEET & SSC के सफल अभ्यार्थियों को सम्मानित किया गया। samman

पलामू से विक्की कुमार की रिपोर्ट 
झारखंड/पलामू:-  दिनांक 13/11/2022 को अंबेडकर छात्रावास रेड़मा मेदनीनगर पलामू में रहकर अध्ययनरत NEET और SSC में सफल छात्रों को छात्रावास परिवार द्वारा सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्रावास अधीक्षक प्रो० अजय राम ने किया अपने संबोधन में कहा कि अगर हम सब लक्ष्य निर्धारित करके मेहनत करेंगे सफलता जरूर मिलेगी इसका उदाहरण नीट में क्वालीफाई प्रेम कुमार एवं एसएससी जीडी के छात्र बिकास पासवान, उदेश कुमार है, मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। कार्यक्रम के संचालन साकेत पासवान ने किया उपस्थित छात्रों ने छात्रावास अधीक्षक प्रो० अजय राम को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया, छात्रों ने कहा कि इनके बताए गए मार्गों का अनुसरण कर हम लोग सफलता प्राप्त कर रहे हैं।  
            वहीं पर उपस्थित छात्रावास के छात्र अनुराग कुमार भारती ने कहा कि छात्रावास की व्यवस्था जीर्ण शीर्ण रहने के बावजूद भी यहां के छात्र अपनी कड़ी मेहनत के बदौलत सफलता प्राप्त कर रहे हैं उन्होंने कहा कि इस छात्रावास की निर्माण वर्ष 1954 में हुई थी जिसकी स्थिति काफी दयनीय है, सरकार को ध्यान देते हुए समुचित व्यवस्था करनी चाहिए अन्यथा यहां के छात्र आंदोलन की ओर अग्रसर होंगे। इस अवसर पर छात्रावास के वरिय छात्र उदय राम, यशवंत पासवान, परमानंद कटारिया, घनश्याम कुमार, दीपक कुमार, विनय पासवान, विदेशी कुमार शिक्षक हेमेंद्र कुमार के साथ छात्रावास के सभी वरीय एवं कनीय छात्र मौजूद थे।

Latest News

वीरेंद्र साव ने जरूरतमंद मरीज को रक्तदान कर दिया जीवनदान, लोगों से किया रक्तदान का आह्वान Garhwa