जिपस जश्ने ग़ौसुलवारा कॉन्फ्रेस का कार्यक्रम उद्घाटन किया nagar

श्री बंशीधर नगर-प्रखण्ड के कुशड़ण्ड ग्राम स्थित मदरसा परिसर में जश्ने ग़ौसुलवारा कॉन्फ्रेस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन जिला परिषद सदस्य बाला रानी, मुखिया कुमारी रेखा ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया.कार्यक्रम का शुभारंभ क़ुरआन ए पाक की तिलावत कर किया गया. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य बाला रानी ने आयोजको को धन्यवाद देते हुये कहा कि मेरे प्रखंड में हिंदू- मुस्लिम आपसी भाईचारे के साथ किसी भी त्योहार व कार्यक्रम में शामिल होते हैं. उन्होंने कहा कि जश्ने गौसुलवारा कार्यक्रम में आए हुए सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से बाहर से आए हुए वक्ताओं के विचारों को सुने. गढ़वा, पलामू सहित अन्य क्षेत्र से आए हुए वक्ताओं ने इस्लाम धर्म के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया.कार्यक्रम के अंत में सलातो सलाम के बाद मुल्क और मिल्लत के लिए विशेष दुआएं की गई.मौके पर समाजसेवी शमीम अंसारी,जियाउद्दीन अंसारी,बीडीसी प्रतिनिधि जमील अहमद,मुफ्ती महमूद आलम,मौलाना फैजान रजा,मौलाना एजाज अंजुम,मौलाना इम्तियाज, मौलाना अनीश अहमद,
उपमुखिया सागिर आलम,जिपस पति प्रमोद कुमार,राजकुमार राम,नौजवान कमेटी  सदर क्यामुद्दीन अंसारी,नायब सदर गयासुद्दीन अंसारी,शमीम अंसारी, जाकिर अंसारी, मुना अंसारी, असीम,नेयाजुदिन अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa